वेतन पर रोक, मंगा गया स्पष्टीकरण
एस के गांधी, लखीसराय
शुक्रवार को डीईओ सुनयना कुमारी ने जिला शिक्षा विभाग के सभी प्रकोष्ठों का कार्यालय अवधि में औचक निरीक्षण किया । इस दौरान सभी कार्यालयों से पदाधिकारियों के साथ अन्य कर्मी भी अनुपस्थित पाए गए । डीईओ के अनुसार औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के एक दिन के वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है । डीईओ ने बताया कि 24 घंटे के भीतर समुचित स्पष्टीकरण समर्पित नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई किए जाऐंगे । विभागीय सूत्रों के अनुसार डीईओ ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा, आरएमएसए, साक्षरता, स्थापना, योजना एवं लेखा और सर्वशिक्षा शाखाओं में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया था । जिसमें विभागीय डीपीओ सहित अक्सर सहायक, लिपिक, परिचारी, एपीओ, साधन सेवी, सहायक, अभियंता, स्टेनो बिना सूचना के कार्यालय अवधि में अपने-अपने डयूटी से गायब पाए गए थे । डीईओ ने कहा कि सरकारी कर्तव्यों के प्रति उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने सभी कर्मियों अपने-अपने कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की भी नसीहत दी । इस बीच डीईओ की औचक निरीक्षण से शनिवार को सभी कार्यालयों में बेहद हडकंम्प का माहौल था।